नैनीताल/हल्द्वानी – हल्द्वानी के नया बाजार में रविवार रात को भीषण आग लग गई, जिससे चार दुकानें जलकर खाक हो गईं। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, लेकिन आग तेजी से फैलने के कारण वे इसे काबू नहीं कर पाए। इस दौरान नगर निगम की जेसीबी को भी बुलाया गया, ताकि किसी तरह से आग पर काबू पाया जा सके।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह घटना रात करीब आठ बजे की है। आग लगने की सूचना देने के बाद भी फायर ब्रिगेड लगभग 8:40 बजे मौके पर पहुंची, तब तक आग ने चार दुकानों को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया था। आग में एक जूते की दुकान, एक अटैची की दुकान, एक कपड़े की दुकान और गांधी आश्रम भी जलकर राख हो गए।
आग लगने के कारण बाजार में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और राहत कार्य शुरू किया। आग के कारण हुए नुकसान का अभी तक सही-सही अंदाजा नहीं लगाया जा सका है, लेकिन व्यापारी वर्ग में भारी चिंता की लहर है।
#Haldwani #FireIncident #NayaBazarFire #FireBrigade #FireEmergency #HaldwaniNews #MarketFire #HalwaniMarket #FireBreaksOut #NayaBazar #EmergencyRescue #FireSafety #FireAccident #HaldwaniUpdates #HaldwaniNews