कालसी-चकराता मार्ग पर यूटिलिटी वाहन में भीषण आग , सवारों ने कूदकर बचाई जान….

विकासनगर : कालसी-चकराता मार्ग पर गुरुवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब विकासनगर से साहिया की ओर परचून का सामान लेकर जा रहा एक यूटिलिटी वाहन चापनू पहुंचते ही अचानक आग की चपेट में आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि वाहन का पूरा ढांचा कुछ ही पलों में जलकर खाक हो गया।

वाहन में मौजूद चालक और एक अन्य व्यक्ति ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली। हादसे के बाद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की हरसंभव कोशिश की, लेकिन आग की भयावहता के आगे सभी प्रयास नाकाम रहे। वाहन के साथ ही उसमें लदा परचून का सारा सामान भी जलकर राख हो गया।

सूचना मिलते ही साहिया पुलिस मौके पर पहुंची और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वाहन में सवार दोनों लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं, जिससे बड़ी अनहोनी टल गई। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि आग लगने के पीछे की वजह स्पष्ट हो सके।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here