हरिद्वार/रूडकी – मुंडयाकी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक पॉलिथीन बनाने वाली कंपनी में कल देर रात करीब 10 बजे भीषण आग लग गई। आग की लपटें कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थीं, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग के साथ धमाकों की आवाज़ें भी सुनाई दीं। घटना की सूचना मिलते ही 10 से अधिक दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की।
बताया जा रहा है कि मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में स्थित इंडस्ट्रियल एरिया के बागला पॉली फिल्म्स नामक फैक्ट्री में यह आग लगी। यह फैक्ट्री कई सालों से काम कर रही थी और रविवार रात को अचानक आग की लपटें फैल गईं। गनीमत रही कि अधिकांश कर्मचारी छुट्टी पर थे, जबकि जो अंदर थे, वे जल्दी से बाहर भागे।
सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत अधिकारियों को आग लगने की सूचना दी। आग फैलने के बाद धमाके शुरू हो गए, जिससे आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया। इसके बाद आसपास की दर्जन भर कंपनियों को खाली करवा लिया गया ताकि वे आग की चपेट में ना आएं।
दमकल विभाग की टीमें लगातार आग बुझाने में जुटी हैं, और आसपास की कंपनियों की बिजली काट दी गई है। मंगलौर पुलिस भी घटना स्थल पर मौजूद है और बचाव कार्य जारी है।
#FireInFactory #IndustrialAreaFire #PolyethyleneFactory #Explosion #MangaloreFire #SafetyFirst #RescueOperations #FireControl #IndustrialAccident #EmergencyServices