रानीखेत/अल्मोड़ा – जिले के रानीखेत स्थित बद्रीव्यू नई बस्ती में एक कबाड़ के गोदाम में रात्रि को आग लग गई, जिससे आसपास के मकानों को भी खतरा उत्पन्न हो गया। दमकल विभाग ने तुरंत कार्यवाही की और बमुश्किल आग पर काबू पाया, जिससे स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।
आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के आवासीय इलाकों तक फैलने का खतरा था। आग की सूचना मिलने पर रानीखेत के प्रभारी अग्निशमन अधिकारी वंश नारायण यादव के नेतृत्व में दो फायर यूनिट तुरंत मौके पर पहुंची। गोदाम में आग रहमत हुसैन के कबाड़ से लगी थी, और ढलान की स्थिति ने दमकल कर्मियों के लिए आग बुझाने में कठिनाई उत्पन्न की।
पानी की कमी के कारण दमकल कर्मियों ने पास के फायर हाइड्रेंट से पानी लेकर आग पर काबू पाया। करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह नियंत्रण पाया गया, जिससे आसपास के मकानों को बचाया गया। अग्निशमन अधिकारी के अनुसार, गोदाम पूरी तरह जलकर खाक हो गया, लेकिन किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
#RanikhetFire #AlmoraNews #FireControl #FireDepartment #DisasterManagement #SafetyFirst #EmergencyResponse #AlmoraDistrict