देहरादून – बसंत विहार थाना क्षेत्र के जीएमएस रोड पर स्थित एक फर्नीचर की दुकान में अचानक आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी, और आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था।
फायर ब्रिगेड की टीम ने लगभग दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया, हालांकि इस दौरान दुकान में रखा सारा फर्नीचर जलकर राख हो गया। फायर बिग्रेड और पुलिस की तत्परता के कारण जिम में रखे सामान को बचा लिया गया।
नगर अग्निशमन अधिकारी सुरेश चंद्र के अनुसार, आग शॉर्ट सर्किट से लगी प्रतीत हो रही है। हालांकि पुलिस द्वारा आग लगने के कारण की जांच की जा रही है और फर्नीचर दुकान के नुकसान का आकलन भी किया जा रहा है। इस घटना के संबंध में पुलिस कार्रवाई कर रही है।
#FireInFurnitureShop #BasantViharFire #GMSRoadFire #FireBrigadeEffort #ShortCircuitPossibility #FurnitureShopLoss #FireSafety