पिथौरागढ़ – अस्कोट के हरिपुर गांव में एक मकान में आग लगने और सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हुआ है। आग के कारण घर का सारा सामान जलकर राख हो गया, जिसमें लगभग पांच तोला सोने के गहने और दो लाख रुपये की नगदी भी शामिल हैं।
घटना के समय 90 वर्षीय तुलसी देवी घर में अकेली थीं, जबकि अन्य सदस्य खेतों में काम करने गए थे। आग घर में खाना बनाते समय लगी, जिससे गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया। विस्फोट के बाद आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन भीषण आग की वजह से वे सफल नहीं हो पाए। दमकल विभाग को सूचना दी गई, लेकिन दमकल गाड़ी के आने से पहले ही पूरा मकान जलकर खाक हो गया।
आग ने पास के दो अन्य मकानों को भी प्रभावित किया, जिनमें आंशिक नुकसान हुआ है। पीड़ित परिवार ने बताया कि घर में इलाज के लिए दो लाख रुपये रखे हुए थे, जो आग में जल गए।
#AfireIncident #GasCylinderBlast #Pithoragarh #Askot #HaripurVillage #Loss #HelpNeeded #FireDamage #CommunitySupport #RedCross #Tulsidevi #UttarakhandNews #DisasterRelief