
नव वर्ष के पहले दिन धर्मनगरी हरिद्वार स्थित माँ मनसा देवी मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। नए साल की शुरुआत माँ के दर्शन से करने के लिए बड़ी संख्या में भक्त मंदिर पहुंचे और विधिविधान से पूजा-अर्चना की।
नए साल पर मां मनसा देवी के दरबार में उमड़ा सैलाब
नए साल के पहले दिन हरिद्वार के प्रसिद्ध माँ मनसा देवी मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ आया। लोग नए साल पर मां का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे। भक्तों ने विधिवत पूजा अर्चा कर साल की पहली आरती में भी भाग लिया और माँ भगवती से सुख-समृद्धि की कामना की।
मंदिर परिसर को विशेष रूप से सजाया गया, वहीं महंत श्री रविंद्र पुरी जी की ओर से सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया और माँ को 56 भोग अर्पित किए गए, जिससे पूरे वातावरण में भक्ति और उल्लास का माहौल बना रहा।

दूर-दराज से पहुंचे श्रद्धालुओं ने दी नए साल की बधाई
नव वर्ष के अवसर पर दूर-दराज से पहुंचे श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं दीं और कहा कि माँ मनसा देवी के दर्शन से ही उनके वर्ष की सही शुरुआत होती है। भक्तों का कहना है कि माँ के दरबार में आकर उन्हें शांति और सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव होता है।
मंदिर प्रशासन और पुजारियों ने बताया कि नव वर्ष के चलते पूरे दिन दर्शन और आरती के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं, ताकि सभी श्रद्धालु सुचारु रूप से माँ के दर्शन कर सकें और साल की पहली आरती में सहभागिता कर सकें।




