हरिद्वार – आज मकर संक्रान्ति का महापर्व है, जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश कर रहे हैं। इस दिन सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण हो रहे हैं, जो हिन्दू धर्म में एक खास महत्व रखता है। इसे पुण्यदायिनी तिथि माना जाता है, और इस दिन को खास रूप से मनाया जाता है।
आज के दिन हरिद्वार में गंगा स्नान करने के लिए देशभर से श्रद्धालु पहुंचे हैं। हालांकि, भीषण ठंड का असर जरूर देखने को मिल रहा है, लेकिन इसके बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ। मकर संक्रान्ति के अवसर पर गंगा स्नान करने से पुण्य प्राप्ति की मान्यता है। इसके साथ ही तिल व खिचड़ी का दान करने से भी विशेष फल की प्राप्ति मानी जाती है।
प्रयागराज में महाकुम्भ का पहला स्नान भी आज
इसके अलावा, आज ही प्रयागराज में महाकुम्भ का पहला स्नान भी हो रहा है, जो इस पर्व को और भी खास बनाता है।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
हरिद्वार में स्नान को लेकर पुलिस प्रशासन ने पूरी सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ की है। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए मेले के क्षेत्र को 8 जोन और 21 सेक्टर में बांटा गया है। घाटों और अन्य प्रमुख स्थानों पर लगभग 1000 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है, साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर विशेष योजना बनाई गई है।
#MakarSankranti #GangaSnan #Haridwar #Kumbh2025 #PunyaDaan #Uttarayan #MakarRashi #SecurityArrangements #Prayagraj #TithiCelebration