शेयर बाजार में धमाकेदार शुरुआत: सेंसेक्स ने 78,000 का आंकड़ा छुआ, निवेशकों की संपत्ति में लाखों की बढ़ोतरी…

0
15

महाराष्ट्र : मंगलवार, 19 नवंबर 2024 को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत जबरदस्त रही है। निवेशकों की उत्साही खरीदारी और सकारात्मक वैश्विक संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। इस तेजी का नेतृत्व प्रमुख रूप से आईटी, ऊर्जा, और बैंकिंग सेक्टर के शेयर कर रहे हैं। बीएसई सेंसेक्स एक बार फिर 78,000 के स्तर को पार कर गया है, जबकि निफ्टी भी मजबूत उछाल के साथ कारोबार कर रहा है।

बाजार की वर्तमान स्थिति
आज सुबह बाजार में जोरदार बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई सेंसेक्स 725 अंकों की बढ़त के साथ 78,083 पर पहुंच गया है, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 227 अंकों की तेजी के साथ 23,681 पर कारोबार कर रहा है।

तेजी और गिरावट वाले प्रमुख शेयर
आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं, जबकि केवल 4 शेयर गिरावट में हैं। तेजी दिखाने वाले प्रमुख शेयरों में टाटा मोटर्स (2.18%), एनटीपीसी (2.17%), महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.61%), अडानी पोर्ट्स (1.55%), इंफोसिस (1.47%) और टीसीएस (1.01%) शामिल हैं। वहीं, गिरावट वाले शेयरों में कोटक महिंद्रा बैंक (-0.49%), बजाज फिनसर्व (-0.48%), सन फार्मा (-0.24%) और एक्सिस बैंक (-0.05%) हैं।

निफ्टी 50 में भी सकारात्मक रुझान
निफ्टी 50 के 50 में से 46 शेयर आज तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं, जबकि 4 शेयर गिरावट में हैं। इस बढ़त के साथ निफ्टी ने भी निवेशकों को अच्छे लाभ दिए हैं।

निवेशकों की संपत्ति में बढ़ोतरी
शेयर बाजार में आज की मजबूत शुरुआत के बाद, निवेशकों की संपत्ति में जबरदस्त उछाल आया है। बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 432.96 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जो पिछले सत्र में 429.08 लाख करोड़ रुपये था। इस बढ़ोतरी के साथ निवेशकों की संपत्ति में 3.88 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है, जो इस सत्र में सबसे बड़ी वृद्धि मानी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here