अल्मोड़ा – अल्मोड़ा के मार्चुला के पास एक यात्री बस खाई में गिर गई है। यह 42 सीटर बस काफी लोगों से भरी हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन मौके के लिए रवाना हो गया है।
मौके पर एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस प्रशासन रेस्क्यू कार्य में जुटे हुए हैं। अब तक 7 लोगों के शव निकाले जाने की सूचना है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।
स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बस अचानक संतुलन खोकर खाई में गिर गई। प्रशासन और बचाव दल मौके पर सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित कर रहे हैं।
#Almora #BusAccident #Passenger #Bus #Falls #Gorge #SDRF #RescueOperation #DistrictAdministration #Response #Casualties #RescueUnderway #UttarakhandNews #RoadAccidents