देहरादून – बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आज देहरादून में एक बड़ी आक्रोश रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का नेतृत्व दून वैली महानगर व्यापार मंडल ने किया।
रैली का प्रारंभ देहरादून के रेंजर ग्राउंड से हुआ, जहां भारी संख्या में व्यापारी और नागरिक एकत्रित हुए। इस दौरान, बाजारों में दुकानें बंद कर दी गईं, और व्यापारियों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। रैली पलटन बाजार से होते हुए लख्खी बाग, दर्शनी गेट, प्रिंस चौक से होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय तक पहुंची।
रैली में शामिल लोग बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे। इस रैली के बाद जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा।
#Dehradun #HinduRights #BangladeshProtest #DoonValley #BusinessCommunity #RallyForJustice