देहरादून – यातायात प्रबंधन में सुधार के लिए यातायात पुलिस एक नवीन एआई सॉफ्टवेयर विकसित करने जा रही है, जो बंगलूरू के अस्त्रम सॉफ्टवेयर की तर्ज पर तैयार किया जाएगा। यह सॉफ्टवेयर आर्किडस समूह द्वारा विकसित किया जा रहा है, और निदेशक यातायात अरुण मोहन जोशी ने यातायात प्रबंधन पर काम करने वाली एजेंसियों के पदाधिकारियों के साथ इस पर वार्ता की।
चारधाम यात्रा और शहरों में यातायात प्रबंधन के लिए एआई सॉफ्टवेयर
जोशी ने बताया कि इस सॉफ्टवेयर को चारधाम यात्रा और शहरों में यातायात प्रबंधन के लिए कारगर माना गया है। सॉफ्टवेयर में यातायात से संबंधित हार्डवेयर और सॉल्यूशंस के साथ एआई का प्रयोग किया जाएगा। बड़े कार्यक्रमों, जैसे कि प्रमुख त्योहारों, वीकेंड यातायात दबाव, धरना-प्रदर्शन, और दुर्घटनाओं के कारण यातायात बाधित होने की स्थिति में यह सॉफ्टवेयर काफी मददगार साबित होगा।
सीसीटीवी और ट्रैफिक सिग्नल से जुड़ा एआई सिस्टम
यह सॉफ्टवेयर सीसीटीवी, ट्रैफिक सिग्नल, वीडियो मैसेजिंग डिस्प्ले, और रडार से भी जुड़ा होगा। एआई सिस्टम डेटा के आधार पर स्वत: सिग्नल संचालित करेगा और वीडियो मैसेजिंग के माध्यम से सूचनाएं प्रेषित करेगा। इसके अलावा, यह यातायात के दबाव का आकलन कर जाम के कारणों की पहचान भी कर सकेगा।
सार्वजनिक उपयोग के लिए एप्लिकेशन
सॉफ्टवेयर के आधार पर एक एप्लिकेशन भी तैयार किया जाएगा, जिसे आम जनता उपयोग कर सकेगी। यह एप्लिकेशन वास्तविक समय में वैकल्पिक मार्गों के लिए नोटिफिकेशन भेजेगा, जिससे लोग भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से बच सकेंगे और यात्रा का समय कम होगा। इसके साथ ही, पार्किंग की उपलब्धता और सड़क पर बाधाओं का आंकड़ा भी एप पर उपलब्ध होगा।
चारधाम यात्रा में बेहतर अनुभव
अरुण मोहन जोशी ने बताया कि हर वर्ष लाखों श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए आते हैं, जिससे मार्गों पर यातायात का दबाव बढ़ जाता है। एआई की मदद से तीर्थयात्रियों की संख्या और वाहनों के आवागमन को ट्रैक किया जाएगा। आंकड़ों के आधार पर भीड़ प्रबंधन, वैकल्पिक मार्गों पर यातायात मोड़ने, और आपातकालीन स्थितियों में तत्काल निर्णय लेना स्वत: संचालित होगा। एआई सिस्टम इस दिशा में सटीक जानकारी प्रदान करेगा, ताकि लोग सुरक्षित यात्रा कर सकें।
यह सॉफ्टवेयर प्रदेश की जरूरत के आधार पर तैयार किया जाएगा और इसके खर्च की जानकारी भी दी जाएगी।