गैरसैंण में घास काट रही महिला पर भालू ने किया हमला, गंभीर रूप से घायल, हायर सेंटर रेफर…

चमोली – गैरसैंण के रामड़ा तला में घास काट रही महिला पर भालू ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद महिला को प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने वन विभाग से घायल महिला को उचित मुआवजा देने और भालू को क्षेत्र से बाहर करने की मांग की है।

घटना के अनुसार, रामड़ा तला गांव से लगभग 200 मीटर की दूरी पर घास काट रही गंगा देवी (32) पत्नी दीपक सिंह पर भालू ने हमला किया। महिला की चीखें सुनकर पास में मौजूद वन पंचायत सरपंच महावीर बिष्ट, निवर्तमान प्रधान रेवती बिष्ट, राकेश बिष्ट और अन्य ग्रामीणों ने तत्काल मदद की और उसे निजी वाहन से सीएचसी गैरसैंण पहुँचाया।

सीएचसी के अधीक्षक डॉ. अर्जुन रावत ने बताया कि महिला के जख्मों से खून का रिसाव नहीं रुक रहा था और स्थिति गंभीर होने के कारण उसे 108 एंबुलेंस से हायर सेंटर रेफर किया गया।

ग्रामीणों ने वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप गौड़ से भालू को क्षेत्र से बाहर करने और पीड़िता को मुआवजा देने की मांग की है। रेंजर ने आश्वासन दिया कि विभागीय प्रावधानों के तहत मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर उचित मुआवजा दिया जाएगा।

#Chamoli #BearAttack #Gairsain #ForestDepartment #MuaavzaDemand #Wildlife #GangaDevi #HealthEmergency #CommunitySupport #RamdaTala

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here