
उत्तराखंड के पहाड़ी गांवों में जंगली जानवरों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। गुलदार और भालू के हमलों की खबरें आए दिन सामने आ रही हैं। इन हमलों में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। चमोली में भालू ने एक दंपत्ति पर हमला कर दिया। जिसमें पति की मौके पर ही मौत हो गई।
भालू के हमले में पति की मौत, पत्नी घायल
मिली जानकारी के मुताबिक चमोली के डुमक गांव में भालू ने एक दंपत्ति पर हमला कर दिया। भालू के हमले में पति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को आनन-फानन में रेस्क्यू कर एयर एंबुलेंस से ऋषिकेश एम्स भेजा गया है।
दंपत्ति पर भालू ने घात लगाकर किया हमला
बताया जा रहा है कि डुमक गांव के निवाली लीला देवी और सुन्दर सिंह अपने मवेशियों के लिए घास लेने गए थे। इसी दौरान घात लगाकर भालू ने उन पर हमला कर दिया। हमले मे सुंदर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि लीला देवी की हालत गंभीर बताई जा रही है। लीला देवी को एयर एंबुलेंस से ऋषिकेश एम्स भेजा गया है।