देहरादून – हर्रावाला में स्थित 300 बेड का अत्याधुनिक कैंसर अस्पताल अब लगभग तैयार हो चुका है। इसे नए साल 2025 में शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। इस अस्पताल का निर्माण कार्य 2020 में शुरू हुआ था, लेकिन अब तक यह मरीजों के लिए खोला नहीं जा सका था। इस अस्पताल का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा किया गया था, जिन्होंने इसे मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल के रूप में विकसित करने की योजना बनाई थी, जिसमें कैंसर और जच्चा-बच्चा के इलाज की प्रमुख सुविधाएं होंगी।
जीवन ज्योति कैंसर अस्पताल ट्रस्ट और ओबरॉय परिवार का योगदान
हर्रावाला में इस कैंसर अस्पताल के निर्माण में जीवन ज्योति कैंसर अस्पताल ट्रस्ट की महत्वपूर्ण पहल रही, और दून के प्रसिद्ध ओबरॉय परिवार ने अस्पताल के लिए उपहार स्वरूप भूमि प्रदान की। इस परियोजना को गति देने के लिए 164 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी की गई थी। अस्पताल का उद्देश्य जिले के मरीजों को कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज सुलभ और किफायती दरों पर प्रदान करना है।
सुपरस्पेशलिटी कैंसर अस्पताल की सुविधाएं
यह अस्पताल 300 बेड की सुविधा के साथ कैंसर के मरीजों को अत्याधुनिक उपचार और देखभाल प्रदान करेगा। साथ ही, अस्पताल में आयुष्मान योजना के तहत 25% बेड विशेष रूप से गरीब और जरूरतमंद मरीजों के लिए आरक्षित किए जाएंगे। अस्पताल का संचालन पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के तहत किया जाएगा और इसे जल्द ही पूरी तरह से चालू किया जाएगा।
सचिव डॉ. आर राजेश कुमार का बयान
उत्तराखंड के सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि कैंसर अस्पताल का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है, और अब अस्पताल के संचालन के लिए प्रक्रियाएं चल रही हैं। यह अस्पताल दून और राज्य के अन्य हिस्सों के मरीजों के लिए एक महत्वपूर्ण चिकित्सा सुविधा साबित होगा।
#Dehradun #CancerHospital #Harrawala #SuperSpecialtyCare #AffordableHealthcare #AyushmanScheme #CancerTreatment #PublicPrivatePartnership #UttarakhandHealthcare #NewYear2025 #HealthcareForAll #OberoiFamily #LifeJyotiTrust #TrivendraSinghRawat