- उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी प्रदेश के सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। मिशन 2022 को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपना एजेंडा तय कर लिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने के बाद अरविंद केजरीवाल आज पहली बार देहरादून पहुंच रहे हैं। केजरीवाल आज दोपहर 12.30 बजे निजी होटल में पत्रकारों से बातचीत करेंगे और मिशन 2022 को लेकर AAP का एजेंडा पेश करेंगे। प्रदेशवासियों को केजरीवाल 300 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा कर सकते है और पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर भी अरविंद केजरीवाल कोई बड़ा एलान कर सकते है।