तीन दिवसीस दिल्ली दौरे से लौटे सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा- यह दौरा रहा बेहद सफल…..

0
414

तीन दिवसीय दिल्ली दौरें से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत बुधवार देर शाम देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि दिल्ली का उनका यह दौरा बेहद सफल रहा। दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कई केंद्रीय नेताओं से मुलाकात में राज्य सर्वांगीण विकास को लेकर सकारात्मक चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सहित सभी केंद्रीय मंत्री उत्तराखंड के प्रति विशेष लगाव रखते हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरे में उन्होंने राज्य के परिपेक्ष्य में जो भी मांगें रखी उनके निस्तारण के लिए सभी मंत्रियों ने सकारात्मक रुख दिखाया है। इससे पूर्व जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उप जिलाधिकारी लक्ष्मी राज चैहान, सीओ सदर प्रमोद घिल्डियाल, कोतवाल सूर्य भूषण नेगी आदि ने उनकी अगवानी की, जिसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला देहरादून के लिए रवाना हो गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here