देहरादून- देहरादून में नौकरी के नाम पर ठगी का मामला सामना आया है। ठगों ने नौकरी के नाम पर एक युवक तो 88 हजार रुपए का चूना लगाया। ठगों ने पीड़ित को ज्वाइनिंग लेटर भी दिया, जो कि बाद में जाली निकला। डालनवाला कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साइबर थाने में दी गयी तहरीर में आर्यनगर राजपुर निवासी वत्सल धस्माना ने बताया कि 23 फरवरी को वह ऑनलाइन नौकरी ढूंढ रहा था। इसी दौरान उसे शाइन डॉट कॉम के नाम पर कॉल आया। जिसमें उसे बताया गया कि चयन डीएलएफ बिल्डिंग इंडिया लिमिटेड के लिए हुआ है। इसके बाद ठगों ने दो हजार रुपये एग्जाम फीस, सात हजार रुपये पुलिस वेरिफिकेशन फीस, 10 हजार रुपये सैलरी अकाउंट खोलने के लिए व 5500 रुपये ट्रेनिंग फीस के रूप में मांगे। पांच मार्च को प्रिया नाम की युवती ने 18450 रुपये हेल्थ इंश्योरेंस व 45,500 रुपये अन्य फीस के रूप में ले लिए। 13 मार्च को आरोपितों ने एक जाली ज्वाइनिंग व इंश्योरेंस लेटर भेजा और एनओसी करवाने के नाम पर 80 हजार रुपये मांगे। बहरहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।