
लखनऊ- यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने द्वारा कल देर रात आए आँधी तूफ़ान और बारिश से हुए नुक़सान का आँकलन और प्रभावितों को जल्द से जल्द राहत पहुंचाने के निर्देश जिला स्तर के सम्बन्धित अफसरों को दिए हैं। प्रदेश राहत आयुक्त इसकी मॉनिटरिंग कर रहें हैं। मुख्यमंत्री ने राहत आयुक्त से इस बाबत तत्काल रिपोर्ट तलब की है। इस क्रम में खीरी में एक,अयोध्या में दो,फिरोजाबाद में एक,गोंडा में एक मृत्यु की जानकारी मिली है । मुख्यमंत्री ने इन घटनाओं पर शोक व्यक्त किया है। सभी मृतकों के परिजनों को जिला प्रशासन ने चार लाख रू. की सहायता मुहैया करवा रहा है। पशु हानि में भी अनुमान्य सहायता दी जा रही है।




