राजधानी देहरादून में आज सुबह चार बजे से लगातार दो घंटे बारिश हुई। वहीं केदारनाथ धाम में आज भी बर्फबारी हुई है। जिस वजह से तापमान में कुछ गिरावट महसूस की गई। रुद्रप्रयाग जिले में हल्की बारिश हुई। टिहरी जिले में सुबह से बारिश हो रही है। हरिद्वार, लोहाघाट, रुद्रपुर में बादल छाए हैं। जसपुर, काशीपुर, भवाली, डीडीहाट, नैनीताल में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। पिथौरागढ़ में लगातार बीते 24 घंटे से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। रामनगर में रात से रुक-रुक कर हो रही वर्षा के बाद खिली धूप से रोजेदारों को राहत मिली। रात की बारिश के बाद चंपावत में सुबह फिर हल्की बारिश हुई। बागेश्वर में रातभर बारिश हुई।



