देहरादून– केंद्रीय माल एवं सेवा कर विभाग (सीजीएसटी) के देहरादून आयुक्त (अपील) कार्यालय में कार्यरत तापस चक्रवर्ती को सहायक आयुक्त बनाया गया है। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर बोर्ड की ओर से पदौन्नति आदेश जारी किए गए है। 770 सीजीएसटी और 198 सीमा शुल्क अधिकारियों की पदोन्नति की गई है।





