देहरादून- भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 96वीं जयंती पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने यमुना कॉलोनी स्थित अपने शासकीय आवास पर अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि देकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अटल जी ने जीवन पर्यन्त राष्ट्रहित को सर्वोपरि माना। अटल जी के व्यक्तित्व का आकर्षण ऐसा था कि उनके चिरविरोधी, जिनका उनसे वैचारिक मतभेद था, वे भी उनका हृदय से सम्मान करते थे। अग्रवाल ने कहा कि ओजस्वी वक्ता होने के कारण विरोधी भी उनकी बात गम्भीरता से सुनते थे।उन्होंने कहा कि भले ही आज अटल जी इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन वह अपने विचारों के माध्यम से हमेशा हमारे बीच जीवित रहेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के महाप्रयाण से देवभूमि उत्तराखंड भी स्तब्ध रही है। इस पहाड़ी राज्य के निर्माण में न सिर्फ उनकी अहम भूमिका रही, बल्कि इससे उनका विशेष लगाव था। अटल जी ने देवभूमि उत्तराखंड पर भी अटल छाप छोड़ी है।उत्तराखंड राज्य उन्हीं के प्रधानमंत्रित्व काल में अस्तित्व में आया। इसके बाद उन्होंने इस पहाड़ी राज्य के चहुंमुखी विकास के मद्देनजर विशेष राज्य का दर्जा भी दिया था।
इस अवसर पर विधानसभा के सभी कार्मिकों ने अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि दी। इस अवसर पर अग्रवाल ने उपस्थित कर्मचारियों से कोरोना के खतरे से बचने के लिए जागरूक भी किया एवं आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन करने का आह्वान किया।इस अवसर पर विधानसभा के प्रभारी सचिव मुकेश सिंघल, अनु सचिव हेम पंत, वरिष्ठ निजी सचिव राजेंद्र चौधरी, वरिष्ठ निजी सचिव अजय अग्रवाल, प्रतिवेदक हेम गुरानी, मुकेश हटवाल, रवि बिष्ट, राकेश कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण मौजूद थे।




