आज डीएनए टेस्ट के लिए नहीं पहुंचे विधायक महेश नेगी, खुद को बताया बीमार…..

देहरादून- अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट विधानसभा से विधायक महेश नेगी आज कोर्ट नहीं पहुंचे जिससे उनका डीएनए टेस्ट के लिए लिया जाने वाला ब्लड सैंपल नहीं लिया जा सका। देहरादून में न्यायिक मजिस्ट्रेट विवेक श्रीवास्तव की कोर्ट ने उन्हें और दुष्कर्म पीड़िता महिला की बच्ची के ब्लड सैंपल लेने के लिए दून अस्पताल के सीएमएस को डॉक्टरों की टीम के साथ कोर्ट पहुंचने का आदेश दिया था लेकिन विधायक महेश नेगी कोर्ट में नहीं पहुंचे। उनके वकील द्वारा न्यायालय में एप्लीकेशन लगाते हुए उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं होने का कारण बताते हुए कोर्ट में नहीं पहुंचने का आधार बताया। जिसके बाद अब 11 जनवरी को विधायक महेश नेगी, पीडि़ता और उसकी बेटी को बुलाया गया है।

बता दे कि द्वाराहाट की रहने वाली एक महिला ने सितंबर में महेश नेगी के खिलाफ उनके साथ यौन उत्पीड़न का मामला दायर करते हुए कहा कि महेश नेगी ने उनका शारीरिक शोषण किया है जिससे उनकी महेश नेगी से एक बच्ची है।  बच्ची को हक दिलाने के लिए महेश नेगी का डीएनए टेस्ट कराने का अनुरोध किया था। विधायक महेश नेगी की पत्नी ने महिला के खिलाफ ब्लैकमेल करने का आरोप लागते हुए 5 करोड़ रुपए मांगने का आरोप लगाकर नेहरू कॉलोनी थाने मे एफआइआर दर्ज कराई थी।

दुष्कर्म पीड़िता ने देहरादून पुलिस पर निष्पक्ष जांच नहीं करने का आरोप लगाते हुए इस मामले को अन्यत्र ट्रांसफर करने की मांग की थी जिसके बाद यह जांच देहरादून पुलिस से हटाकर पौड़ी पुलिस को सौंप दी थी तथा इसकी जांच दीक्षा सैनी कर रही थी। न्यायालय ने अब अगली तारीख 11 जनवरी को लगाई है ।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here