हरिद्वार घटना पर डीआईजी गढ़वाल के नेतृत्व में किया गया टीम का गठन……

देहरादून- हरिद्वार में 11 साल की बच्ची के साथ रेप के बाद हत्या के मामले को विपक्ष ने सदन में भी उठाया जिसके बाद संसदीय कार्यमंत्री मदन कौशिक ने इस मामले पर बड़ा ऐलान किया है। मदन कौशिक का कहना है कि आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। फरार आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम गठित की गई है और साथ ही फरार आरोपी को पकड़ने के लिए एक लाख रूपय की घोषणा भी सरकार की तरफ से की गई है। मीडिया से बात करते हुए मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि आरोपियों के लिए फांसी की सजा भी कम है और घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और फरार आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं कांग्रेस का कहना है कि सरकार की तरफ से आरोपी की जल्द धरपकड़क का आश्वासन दिया गया है और जल्द ही आरोपी पकड़ा जाएगा इसकी अपेक्षा है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here