केंद्र सरकार ने अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण फैसला किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट की बैठक में अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति (पीएमएस-एससी) योजना को बदलाव के साथ मंजूरी दी गई। इसके तहत इस वर्ग के छात्रों के लिए 59,000 करोड़ की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना को हरी झंडी दिखाई गई है। इस योजना से 4 करोड़ से ज़्यादा छात्रों को फायदा मिलेगा। इस छात्रवृत्ति के लिए 60 फीसदी राशि केंद्र और 40 फीसदी राज्य देंगे। वहीं मोदी कैबिनेट के इस फैसले के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है।
वंचितों व युवाओं के उत्थान हेतु प्रतिबद्ध आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की अध्यक्षता में कैबिनेट द्वारा मैट्रिक के बाद छात्रवृत्ति योजना की राशि बढ़ाकर ₹59,000 करोड़ कर दी गई है।
यह है 'अंत्योदय'…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 24, 2020
इससे SC/ST वर्ग के 4 करोड़ छात्रों की उच्च शिक्षा अर्जित करने की राह और अधिक आसान होगी।
धन्यवाद प्रधानमंत्री जी!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 24, 2020





