

देहरादून। शासन ने अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार से कई विभाग हटा दिए है। मनीषा ने हाल ही में महिला एवं बाल विकास विभाग लेने से इंकार किया था। वहीं डीएम रुद्रप्रयाग वंदना को हटा दिया है। वंदना को हटाने की वजह साफ नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि उनकी कार्यप्रणाली से सरकार खुश नहीं थी। मनिषा से औद्योगिक विकास, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग, राजकीय मुद्रालय रूडकी और निदेशक खादी ग्रामउद्योग का चार्ज हटा लिया है। अब उनके पास केवल ग्राम्य विकास, नियोजन और बाह्य सहायतित योजना ही बची हैं।वहीं वंदना को कार्मिक विभाग में संबद्ध किया गया है।



