
देहरादून- देहरादून के त्यागी रोड पर तब हड़कम्प मच गया जब एक महिला ने अपने डेड साल के बच्चे के साथ अपने पर आग लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश की। महिला को जलते देख स्थानीय लोगों ने बच्चे को बचाया और महिला पर लगी आग को बुझाया लेकिन तब तक महिला करीब 60 फीसदी जल चुकी थी।वहीं सूचना पर पहुची पुलिस ने महिला को कोरोनेशन अस्पताल पहुचाया जहां महिला का उपचार किया जा रहा है।वहीं पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक महिला सेवला कला की रहने वाली बताई जा रहा है और घर में पति से कहासुनी हुई जिसके चलते महिला सबेरे ही बच्चे को लेकर घर से निकल गयी थी। जिसके बाद महिला ने त्यागी रोड पहुचकर अपने और बेटे के उप्पर मिट्टी का तेल डाल कर आग लगाई। महिला का पति दुकान में काम करता है जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है।