देहरादून- उत्तराखंड में लगातार बारिश और भूस्खलन से 116 सड़कों पर यातायात ठप हो गया। बंद सड़कों में दो हाईवे भी शामिल हैं। लोनिवि के प्रमुख अभियंता हरिओम शर्मा ने बताया कि सड़कों को खोलने को 243 मशीनें लगाई गई हैं। उधर, मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा कि प्रदेश में अगले कुछ दिन बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि दस और ग्यारह अगस्त को देहरादून और हरिद्वार सहित कई जिलों में बारिश की संभावना है। विक्रम सिंह ने बंताया कि 12-13 अगस्त को प्रदेश में कई जगह भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है।