पुलिस ने 18 लाख की शराब के साथ तीन तस्कर को किया गिरफ्तार…….

देहरादून- बार्डर क्षेत्रों रास्ते राज्य में शराब की कितनी तस्करी चल रही है इसकी बानगी आज सुबह थाना सहसपुर क्षेत्र में सामने आयी है। जहां पुलिस ने चैकिंग के दौरान खील से भरे ट्रक को रोककर जब उसकी तलाशी ली तो उसमें पुलिस को लगभग 18 लाख की शराब बदामद हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को देखते सभी बार्डर क्षेत्रों में चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में आज सुबह थाना सहसपुर पुलिस द्वारा भी चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान पुलिस को जिला पंचायत टोल टैक्स धर्मावाला के समीप एक संदिग्ध ट्रक आता हुआ दिखायी दिया। पुलिस ने जब उसे रोक कर तलाशी ली तो उसमें खील के नीचे रखी 305 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। ट्रक में बैठे तीन लोगों से जब इस बाबत पूछताछ की गयी तो वह जवाब देने की बजाये इधर-उधर की बातें करने लगे। थाने लाकर की गयी पूछताछ में उन्होने अपना नाम सन्नी कुमार पुत्र जसपाल सिंह, हरेन्दर सिंह पुत्र सुखविन्दर सिंह निवासी पंजाब व सिटू पुत्र रामकुमार निवासी हरियाणा बताया। पूछताछ पर बताया गया कि हम सोनीपत से अरूणाचल मार्का की शराब देहरादून लेकर आ रहे थे। हमे जहां शराब देनी थी उस व्यक्ति का नाम पता नहीं जानते हमे बताया गया था कि जब तुम लोग पौंटा व उत्तराखण्ड बार्डर से 10-12 किलोमीटर आगे आ जाओगे तो एक आदमी तुम्हें मिल जायेगा, जो आपको पता बतायेगा। बताया कि हम दो बार शराब की सप्लाई ’बिहार राज्य’ में कर चुके हैं। शराब सप्लाई करने हेतु हमने पहले शराब छिपाने के लिए ट्रक में शराब भरी तथा उसके बाद खील भरी। खील का बिल बनवाकर हम चैक पोस्ट पर दिखाते थे, लेकिन आज आप लोगों द्वारा ट्रक का तिरपाल खोला गया जिस पर हम पकड़े गये। बरामद शराब की कीमत 18 लाख रूपये बतायी जा रही है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here