पिथौरागढ़ में भारत और कजाकिस्तान की सेना ने किया संयुक्त युद्धाभ्यास…..

पिथौरागढ़- उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भारत और कजाकिस्तान की सेना के बीच चलने वाला संयुक्त युद्धाभ्यास KAZIND 2019 की शुरुआत हो चुकी है। इस युद्धाभ्यास का नाम कजाकिस्तान और इंडिया से मिलाकर बनाया गया है। इस अभ्यास का उद्देश्य पहाड़ी और जंगली इलाकों में घुसपैठ करते आतंकियों और विद्रोहियों से निपटना है। पहाड़ी और जंगल के इलाकों में आतंकियों की घुसपैठ ज्यादा देखने को मिलती है क्योंकि यहां छुपने में आसानी होती है और सुरक्षा के लिहाज से भी इन इलाकों पर इतना ध्यान नहीं दिया जाता। भारतीय सेना इस तरह के युद्धाभ्यास में भाग लेती रहती है, इससे पहले भी भारत के सैनिक कई देशों के साथ संयुक्त युद्धाभ्यास कर चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here