प्रमोशन में आरक्षण खत्म करने की मांग लेकर जनरल ओबीसी एंप्लाइज एसोसिएशन ने फूंका कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य का पुतला…….

0
933

देहरादून– उत्तराखंड जनरल ओबीसी इम्प्लाइज एसोसिएशन ने आज कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला फूंका। इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी की। एसोसिएशन ने मंत्री पर वर्ग विशेष का पक्ष लेने का आरोप लगाया। घंटाघर में हुए इस प्रदर्शन में भारी संख्या में एसोसिएशन के सदस्य पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रमोशन में आरक्षण खत्म करने और प्रमोशन पर लगी रोक हटाने की मांग की। उन्होंने कहा कि रोस्टर से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहा कि यादि सीधी भर्ती के आरक्षण रोस्टर में छेड़छाड़ की गई तो कर्मचारी बिना नोटिस हड़ताल पर चले जाएंगे।

उन्होंने कहा कि यशपाल आर्य ने एक वर्ग विशेष के पक्ष में सरकार पर अनैतिक दबाव बनाने की कोशिश की। उन्होंने इसे निंदनीय करार दिया। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल को उन्होंने नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया था, लेकिन फिर एक वर्ग विशेष के समर्थन में खुलकर राजनीति पर उतर आए। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि चुनाव के समय ऐसे जनप्रतिनिधियों को सबक सिखाए जाने की आवश्यकता है। कर्मचारी नेताओं ने प्रदेश सरकार से प्रमोशन पर लगी रोक को तत्काल हटाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रमोशन पर रोक लगाए जाने से कर्मचारियों में भारी असंतोष है। कई कर्मचारी जो सेवानिवृत्ति के पास थे, वे प्रमोशन से वंचित रह जाएंगे। प्रमोशन में आरक्षण को किसी भी दशा स्वीकार नहीं किया जाएगा। मांग की कि उत्तर प्रदेश राज्य की भांति लोकसेवा आयोग की परिधि में आने वाले तथा आयोग की परिधि के बाहर के पदों की सेवा नियमावली में नियम पांच (क) को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर पदोन्नित की बाधित प्रक्रिया को तुरंत प्रारंभ किया जाए। इस दौरान उन्होंने विधायक ममता राकेश, सुरेश राठौर, देशराज कर्णवाल के खिलाफ भी नारेबाजी की। पुतला फूंकने वालों में दीपक जोशी, बीपी नौटियाल, सुभाष देवलियाल, मुकेश बहुगुणा, वीरेंद्र गुसाईं आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here