राज्यसभा में सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह ने अनुच्छेद 370 को हटाने का प्रस्ताव पेश किया। इसके अलावा राज्य के पुनर्गठन का प्रस्ताव भी पेश किया गया। इसपर भाजपा की सहयोगी पार्टी शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि आज हमारा देश पूरी तरह से स्वतंत्र हुआ है। इस मौके पर उन्होंने मिठाई बांटकर अपनी खुशी जाहिर की। बेटे आदित्य ठाकरे के ट्विटर अकाउंट से उद्धव ठाकरे ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘आज हमारा देश पूरी तरह से स्वतंत्र है। विपक्ष को राजनीतिक प्रतिद्वंदिता छोड़कर देश की संप्रभुता को महत्व देना चाहिए। बाला साहेब ठाकरे और अटल बिहारी वाजपेयी का एक बड़ा सपना सच हुआ। आज हमारा देश पूरी तरह से स्वतंत्र है।’





