चमोली- कॉलेज में शिक्षकों की मांग को लेकर चमोली में छात्रों ने आज हंगामा कर दिया है। पीजी कॉलेज गोपेश्वर के छात्रों ने सड़क पर जाम लगा दिया और छात्र संघ अध्यक्ष सहित पांच छात्र महाविद्यालय भवन की छत पर चढ़ गए हैं। छात्र कॉलेज में टीचरों की मांग के साथ ही परिसर के समीप हो रहे अतिक्रमण हटाने की मांग कर रहे हैं। मांगें न माने जाने से छात्रों में काफी गुस्सा नजर आ रहा था।
गुस्साए छात्रों ने सड़क भी जाम कर दी। इस दौरान पुलिस से भी छात्रों की तीखी बहस हुई। काफी हंगामे के बाद एसडीएम कॉलेज में आए और प्राचार्य के कमरे में वार्ता करने की कोशिश की गई, लेकिन छात्रों ने प्रशासन पर बेरुखी का आरोप लगाया एसडीएम के ख़िलाफ नारे लगाए। छात्र एसडीएम को बाहर जाने को कहने लगे। पुलिस ने बीच-बचाव कर छात्रों को काबू किया।





