देहरादून- राजधानी देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र में प्रेम-प्रसंग के चलते एक युगल फरार हो गया है। जिसके चलते आज दूसरे दिन भी हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता आईएसबीटी पुलिस चौकी पहुंचे और कार्रवाई की मांग की। बुधवार को भी हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता आईएसबीटी पुलिस चौकी पहुंचे थे। फिलहाल इस मामले में अभी तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। पटेलनगर क्षेत्र का एक प्रेमी युगल मंगलवार रात अपने घरों से निकल गया। यह युगल अलग-अलग संप्रदाय से ताल्लुक रखता है।
युवती के समर्थन में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता आईएसबीटी चौकी पहुंचे और उसे बरामद करने की मांग की। परिजनों का कहना है कि युवती को बहला-फुसलाकर ले जाया गया है। पुलिस का कहना है कि यह दोनों कुछ समय पहले भी चले गए थे। बरामद होने के बाद दोनों पक्षों में अलग-अलग रहने का समझौता हो गया था। प्रेमी युगल दूसरी बार घर से गया है।





