सावन के पहले सोमवार पर शिवमय हुई द्रोणनगरी, मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़……

देहरादून- सावन मास के पहले सोमवार पर आज तड़के से ही द्रोणनगरी सहित पूरे उत्तराखंड के मंदिरों में भोले बाबा की विशेष पूजा अर्चना हो रही है। इस बार सावन में चार सोमवार होंगे। राजधानी देहरादून के टपकेश्वर मंदिर में सुबह से ही भक्त भोलेनाथ का अभिषेक कर उन्हें मना रहे है। सावन मास का समापन 15 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन होगा। सावन मास शुरू होते द्रोणनगरी के मंदिरों में शिव भक्तों का तांता लग रहा है। शिवालयों को फूल मालाओं व रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। आज पहले सोमवार के दिन द्रोणनगरी के प्राचीन टपकेश्वर मंदिर सहित सभी शिवालयों में विशेष पूजा अर्चना की गई। किशनपुर कैनाल रोड स्थित प्राचीन शिव मंदिर, सहारनपुर चौक स्थित पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर समेत शहर के सभी मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी। ज्योतिषाचार्याें के अनुसार, इस बार सावन में कुल चार सोमवार आ रहे हैं। जो 22 जुलाई, 29 जुलाई, 05 अगस्त और 12 अगस्त को हैं। 22 जुलाई को यानि आज सावन के सोमवार के साथ मरु स्थली नाग पंचमी भी है। 29 जुलाई को सोम प्रदोष और स्वार्थ सिद्धि एवं अमृत सिद्धि योग बन रहा है। 05 अगस्त को देशाचारी नागपंचमी है। जबकि 12 अगस्त को सोम प्रदोष का योग है। 28 जुलाई को कामदा एकादशी है और 30 जुलाई को महाशिवरात्रि का पर्व है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here