देहरादून- विधानसभा सत्र आज सदन दूसरे दिन भी जारी है। सरकार के पास कोई विधायी कार्य न होने के कारण सदन के दूसरे दिन चलने पर संशय प्रकट किया जा रहा था, लेकिन कार्य मंत्रणा समिति की बैठक तक सरकार ने अपने लिए काम तलाश लिया। आज पंचायत राज संशोधन विधेयक और आयुर्वेद विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक सदन में पेश किए जाएंगे। दूसरी तरफ, विपक्ष ने एलान किया है कि वह जनता से जुडे़ मसलों को सदन में पूरी ताकत से उठाएगा। आज विधानसभा परिसर में मनोज रावत ट्रेकर्स की यूनिफॉर्म में पहुंचे। उन्होंने उत्तराखंड के बुग्यालों में शादी का विरोध किया। उन्होंने उत्तराखंड सरकार पर जमीन बेचने का आरोप लगाया। वहीं आज कई संगठन अपनी मांगों को लेकर विधानसभा कूच करने जा रहे हैं। इस क्रम में 108 के पूर्व कर्मचारी संगठन के प्रदर्शनकारी विधानसभा कूच करने पहुंचे हैं।