देहरादून- इन दिनों देश में चर्चा का विषय बनी गुप्ता परिवार की शाही शादी में बॉलीवुड सितारों सहित कई सेलिब्रिटी के पहुंचने का सिलसिला जारी है। बुधवार को कई सितारों को पहुंचने के बाद गुरुवार को कैटरीना कैफ भी इस शाही शादी में पहुंच गईं। वह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सुबह 11ः45 बजे पहुंची और यहां से सहस्रधारा हेलीपैड पहुंची। जहां से वह औली के लिए रवाना हो गईं। इसे पहले उर्वशी रौतेला, प्रसिद्ध पंजाबी रैपर बादशाह और गायक व इंडियन ऑइडल शो के विजेता अभिजीत सावंत, गायक कनिका कपूर, श्रद्धा कपूर, बांबे रॉकर्स बैंड और गायक कैलाश खेर भी औली पहुंच चुके हैं।