
देहरादून- उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को सुनहरा अवसर मिल रहा है। प्रदेश के युवाओं के लिए त्रिवेंद्र सरकार ‘युवा पेशेवर नीति’ लायी है। इसके तहत छात्र और युवाओं को सरकारी तंत्र से जोड़ा जाएगा और उनमें सरकारी कामकाज व कार्य संस्कृति की समझ विकसित की जाएगी। उत्तराखंड के युवाओं के लिए यह तकनीकी ज्ञान संवारने व स्किल निखारने का सुनहरा मौका होगा। इस निति के तहत चयनित होने वाले छात्रों और युवाओं को 15 हजार रुपये मानदेय दिया जायेगा। सरकार की इस कवायद को बेरोजगारी भत्ते के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है। युवाओं को सीधा पैसा देने के बजाय सरकार युवा शक्ति को जोड़कर न सिर्फ सरकारी तंत्र की ऊर्जा बढ़ाना चाहती है, बल्कि युवाओं में दक्षता विकास भी करना चाहती है।
ये है निति
युवा पेशेवर नीति: युवा पेशेवरों को विभागीय कार्यों एवं नीतियों तथा कार्य संस्कृति का व्यावहारिक ज्ञान सिखाने के लिए ये नीति लाई गयी है। विभागीय नीतियों और परियोजनाओं को तैयार करने में उनका सहयोग लिया जाएगा। इस नीति के तहत 20 से 30 वर्ष के मध्य की आयु के योग्य स्नातक उत्तीर्ण युवाओं को अवसर मिलेगा। विशेष कार्य क्षेत्र के अनुभवी युवाओं को चयन में प्राथमिकता दी जाएगी। चयनित पेशेवर युवाओं को सरकार हर माह 15 हजार रुपये का मानदेय दिया जायेगा।
अधिक जानकारी लिंक पर जाकर देखें…
http://www.cm.uk.gov.in/pages/view/486



