नरेंद्र मोदी की जीत पर बाबा रामदेव का बड़ा बयान, बोले- 23 मई को ‘मोदी दिवस’ घोषित किया जाए……

हरिद्वार- योगगुरू स्वामी रामदेव ने आज पतंजलि के नए डेयरी प्रोडक्ट लॉन्च किए। रामदेव ने बताया कि पतंजलि मार्केट में गाय का फुल क्रीम दूध, टोंड दूध, गाय के दूध की लस्सी, छाछ (नमक वाली और बिना नमक वाली), डिब्बे वाला दही लॉन्च किया है। स्वामी रामदेव ने बताया कि पतंजलि का दही अमूल और मदर डेयरी से सस्ता है, उनके दही का दाम 45 रुपये है लेकिन पतंजलि के दही का नाम 40 रुपये है। इसके साथ उन्होंने बताया कि पतंजलि के फुल क्रीम दूध को टेट्रा पैक में भी लॉन्च किया गया है, इस दूध की एक्सपायरी 6 महीने है। टे्ट्रा पैक वाले दूध की कीमत 60 रुपये प्रति लीटर है, इसका छोटा पैक भी लॉन्च किया गया है। रामदेव ने पतंजलि का टोंट दूध भी लॉन्च किया, यह दूध भी अमूल और मदर डेयरी के दूध से चार रुपये प्रति लीटर सस्ता है। साथ ही बाबा रामदेव ने कहा, ”23 मई भारतीय राजनीतिक इतिहास में एक बहुत गौरवशाली दिन बना है, जब प्रचड बहुमत से देश के लोगों ने मोदी जी की सरकार बनाई है। 50% से भी ज्यादा मतदान देकर लोगों ने मोदी जी और एनडीए में विश्वास जताया है, यह भारतीय राजनीति की अभूतपूर्ण घटना है। 23 मई को भारतीय राजनीति में एतिहासिक रूप से मनाया जाए इसलिए मैं मानता हूं कि 23 मई को मोदी दिवस के रूप में या फिर लोक कल्याण दिवस के रूप में मनाया।”

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here