देहरादून- आरटीओ दफ्तर में चल रही घूसखोरी के विरोध में आर्यन छात्र संगठन ने दफ्तर के गेट पर धरना दिया। सोमवार सुबह भारी संख्या में छात्र आरटीओ दफ्तर के गेट के सामने एकत्रित हुए। विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने के बाद, आक्रोशित छात्रों ने कहा कि विभाग के आला अधिकारियों को कई बार ज्ञापन सौंपने के बाद भी विभाग घूसखोरी को रोकने में नाकाम साबित हुआ है। उन्होंने आरोप जड़ा कि छोटे से छोटे काम के लिए लोगों से घूस मांगी जाती है। संगठन का आरोप है कि आरटीओ दफ्तर में काम करवाने के लिए लोगों से वसूली की जा रही है। आरटीओ में काम कर रहे अधिकारी आमजन से घूस लेकर काम करवाते हैं। आक्रोशित छात्रों ने आरोप लगाया कि विभाग में यदि घूसखोरी की प्रथा पर अगर जल्द ही अंकुश नहीं लगाया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।