देहरादून- उत्तराखंड बेरोजगार संघ के दर्जनों युवाओं ने गांधी पार्क स्थित मुख्य गेट के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पवार ने किया। बेरोजगार संघ ने समूह ग की भर्ती परीक्षा सेवायोजन पंजीकरण आवश्यक नहीं किए जाने का जमकर विरोध किया। साथ ही लंबे समय से विभिन्न पदों की विज्ञप्ति जारी नहीं होने का भी विरोध किया। इस मौके पर गांधी पार्क के बाहर बेरोजगारों ने उत्तराखंड सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर गैरसैंण राजधानी निर्माण अभियान के वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी मनोज ध्यानी भी मौजूद रहे। बेरोजगारों ने कहा जब तक उसकी मांग को पूरा नहीं किया जाता वह अपना आंदोलन इसी तरह से जारी रखेंगे। मौके पर सुरेश चैधरी, रमेश कुमार, धीरज कुमार, आशुतोष, विमलेश कुमार सहेत बड़ी संख्या में बेरोजगार मौजूद रहे।