आज का राशिफल, जनिए आज क्या कहते है आपके सितारे, कैसा रहेगा आज आपका दिन….

0
753

मेष :- आपको किसी धार्मिक आयोजनों में भाग लेने से अच्छे फलो की प्राप्ति होगी, एवं म मित्रो के साथ पूर्ण सहयोग की प्राप्ति होगी । भाग्य भी आपका साथ देगा लेकिन स्वस्थ्य से संबन्धित परेशानी बनी रहेगी । आपके परिवार से मतभेद होंगे ।

वृष :- आज के दिन आपको किसी न किसी कारण मतभेद होंगे । गुस्से के कारण मन चिड़चिड़ा बना रहेगा ओर पारिवारिक सुखो मे कमी बनी रहेगी । आज के दिन आपका मन काम-काज को लेकर काफी उत्सुक रहेगा जिसके कारण  आप व्यस्त रहेंगे ।

मिथुन :- आज के दिन स्वस्थ्य संबन्धित परेशानी बनी रहेगी ओर घर परिवार मै कसी न किसी के साथ मतभेद चलते रहेंगे । आज के दिन आपको सुखद समाचाओ की प्रधानता बनी रहेगी ओर हर तरफ से भाग्य भी आपका साथ देगा । जिसके कारण आपके काम काज को एक नई दिशा मिल सकती है ।

कर्क :- आज के दिन आपको या आपके परिवार के किसी सदस्य को स्वास्थ्य संबन्धित परेशानी बनी रहेगी एवं  अनावशक खर्चो की प्रधानता बनी रहेगी ।  मन में आए विचारो को पूर्ण रूप से लागू करने का समय अच्छा है । आज आप अपनी बुद्धिमता और योग्यता का सही उपयोग करेंगे ।

सिंह :- बेवजह बोलने के कारण आपके बनते काम बिगड़ सकते है । बहन, बुआ, बेटियो के साथ संबंध खराब रहेंगे । मानसिक तनाव के कारण खर परिवार के साथ मतभेद होगे अनवयशक खर्चे होंगे लेकिन जीवन साथी की तरफ से पूर्ण सहयोग बनेगा ।  घर परिवार मे या रिश्तेदारों के मांगलिक कार्य होने संभव है ।

कन्या :- आपके द्वरा बनाई गयी योजना विफल हो सकती हैं, ऐसे मे सोच समझ कर एवं किसी से सलाह ले कर ही निर्णय ले ।  जीवनसाथी के साथ किसी न किसी कारणवश विचारो मे कमी बनी रहेगी और जीवनसाथी का स्वस्थ्य भी खराब बना रहेगा । घर के बड़े बुजुर्गो से विचार नही बन पाएंगे और भाग्य भी आपको पूर्ण रूप से साथ नही देगा ।

तुला :- काम-काज के लिए आपका दिन बहुत अच्छा बना रहेगा जिसके कारण आपको लाभ की अनुभूति रहेगी लेकिन किसी न किसी कारण आपको अनहोनी घटना के घटित होने व चोट लगने की संभावना बनी रहेगी, वाहन के प्रति सावधान रहे ।  स्वस्थ्य संबन्धित परेशानी से आपका मन परेशान व गुस्से की मात्रा अधिक होने से दिन चिड़चिड़ा  रहेगा ।

वृश्चिक :- आज आप अपने स्वास्थ्य से संबन्धित परेशानी के कारण आप चिंतित रहेंगे । किसी की लड़ाई झगड़ो मे नोक-झोक न करे दूसरों से मधुर संबंध बनाए रखे । संतान की तरफ से आप चिंतित रहेंगे और  कही न कही आपके संबंध पिता से अशिष्ट बने रहेंगे ।  जीवनसाथी के साथ विचारो मे मतभेद बन सकते है एवं  स्वस्थ्य भी खराब रहेगा । आज के दिन आप शांत बने रहे ।

धनु :- इस समय आपके ऊपर आरोप लगने व किसी कारणवश नकारात्मक अफवाहों के उड़ने के कारण आपका मानसिक संतुलन ठीक नही रहेगा l आलस और चिड़चिड़ापन आपके शरीर मे बना रहेगा । स्वस्थ्य के प्रति  सावधान रहे । काम-काज मे निराशा जनक फलो की प्राप्ति होगी ।

मकर :- इस समय आप अपनी माता के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे, और  मन परेशान रहेगा । पढ़ाई लिखाई के सुख मे कमी बनी रहेगी और किसी न किसी के बीच घर परिवार मे मन मुटाव बना रहेगा । काम काज के संबंध मे अच्छे  फल मिल सकते है परंतु कोई बड़ा निवेश न करे । आपको वाहन के प्रति सावधान रहे ।

कुंभ :- आज आप अपने काम को पूर्ण रूप से पूरा कर पाएंगे और इच्छानुसार फलो की प्राप्ति मिलने की संभावना है । आपके द्वरा बनाई गई योजना हो सही दिशा देने व योजनाओ को लागू करने का सही समय है ।  आपके स्वभाव में गंभीरता एवं एकाग्रता की झलक देखने को मिलेगी । जीवनसाथी के साथ मतभेद हो सकते है व उनके स्वस्थ्य मे भी कमी बन सकती हैं।

मीन :- इस समय पढ़ाई लिखाई मे सफल सहयोग मिल सकता है बूजोर्गों से हर संभव सहायता मिलेगी अपने किसी भी काम को लागू करने से पहले घर के किसी बड़ो से सलाह अवश्य ले । कोर्ट कचहरी के मामलो मे कुछ हद तक सफलता मिल सकती है । अनावश्यक  खर्चे आपके द्वारा हो सकते है ।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here