देहरादून- प्रत्येक प्राथमिक विघालय से इंटर कालेजों तक शारीरिक शिक्षक की अनिवार्य नियुक्ती की मांग को लेकर आज बीपीएड/एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन ने विरोध जताते हुए लैंसडाउन चौक पर अपनी डिग्रीयों की प्रतियां जलाई। इस दौरान प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन ने कहा कि शारीरिक शिक्षकों की अनिवार्य नियुक्ति की मांग को लेकर हंसा बिष्ट का आमरण अनशन आज 9वें दिन भी जारी रहा, जिससे उनके स्वास्थ्य में लगातार गिरावट जारी है। कहा कि सरकार की ओर से अभी तक किसी भी मंत्री, विधायकों व विपक्ष द्वारा पीड़ितों की सुध नहीं ली गयी है। जिससे प्रशिक्षित बेरोजगारों मेंं रोष व्याप्त है इसी के चलते विरोध जताने हेतू आज सभी बेरोजगारों ने अपनी डिग्रियों की प्रतियां जलाई है। प्रदेश उपाध्यक्ष हरेन्द्र खत्री ने बताया कि इतने उग्र आंदोलन के बाद भी सरकार द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी है यह सरकार की संवेदनहीनता को दर्शाता है। लेकिन बेरोजगार अपनी जायज मांगों को लेकर सरकार की ईंट से ईंट बजाने को तैयार है।