देहरादून- बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम टीम के साथ आज अपनी नई फिल्म ‘बाटला हाउस’ की शूटिंग के लिए पर्यटन नगरी मसूरी पहुंचे। जहां आज नगर के किताबघर समेत कई स्थानों पर फिल्म की शूटिंग के कुछ सीन फिल्माए जाएंगे। जॉन अब्राहम ‘परमाणु’ की शूटिंग के बाद दूसरी फिल्म की लिए मसूरी पहुंचे हैं। जॉन अब्राहम सोमवार देर शाम बार्लोगंज स्थित द क्लेरिजेज नाभा पैलेस पहुंचे। यहां नाभा पैलेस के प्रबंधक लेखवार ने गुलदस्ता भेंट कर जॉन अब्राहम का स्वागत किया। वहीं जॉन अब्राहम के मसूरी पहुंचने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में प्रशंसक होटल के बाहर जमा हो, लेकिन जॉन अब्राहम किसी से नहीं मिले। जानकारी के मुताबिक आज से मसूरी में चार दिनों तक फिल्म की शूटिंग होगी। मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों में कई दृश्य फिल्माने के साथ ही कई एक्शन सीन और एक गाना फिल्माया जाएगा। फिल्म ‘बाटला हाउस’ देश भक्ति पर आधारित है। इसमें अभिनेता जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की मुख्य अभिनेत्री के रूप में मृणाल ठाकुर नजर आएंगी। स्वतंत्रता दिवस पर फिल्म रिलीज होने की संभावना है। बता दे कि अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने छोटे पर्दे के चर्चित धारावाहिक “कुमकुम भाग्य” से अपने करियर की शुरुआत की थी।