देहरादून- राजधानी देहरादून के घंटाघर के पास एक व्यापारी से दिन-दहाड़े लाखों के गहनों की लूट को अंजाम दिया गया। घंटाघर क्षेत्र में मेरठ के व्यापारी से लाखों रूपये के गहने लूट लिए गए। जानकारी के मुताबिक पुलिस की वर्दी पहने बदमाशों ने चेकिंग का ड्रामा कर इस लूट को अंजाम दिया। बताया जा रहा है जब इस लूट को अंजाम दिया गया तब व्यापारी छह-सात व्यापारियों को गहने दिखाकर लौट रहा था। इलाहाबाद बैंक के पास इस घटना को अंजाम दिया गया। इस दौरान सात बदमाश मौजूद थे। मितुल अपने पिता विजय रस्तौगी निवासी मेरठ के साथ देहरादून ज्वेलर्स को हीरे के जेवरात बेचने आये थे। इसी दौरान इलाहाबाद बैंक के पास कुछ लोगों ने उन्हें रोका और कहा कि चेकिंग कर रहे हैं। मौका देखते ही एक ने मितुल को पकड़ा और दूसरे ने बैग छीन लिया। इसके बाद बाइक पर बैठकर भाग गए। बैग में करीब 14 से 15 लाख रुपये के हीरे के जेवरात थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ जांच शुरू कर दी है। वही पुलिस मामले की जांच कर रही है।