देहरादून- राजधानी देहरादून मे 7 व 8 अक्टूबर को होने वाले इन्वेस्टर्स समिट की तैयारिया बढ़ी तेजी से चल रही है। मेहमानों के स्वागत से लेकर सुरक्षा तक की पूरी तैयारियां जोरो पर है। समिट में पहुंच रहे मेहमानों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस भी खासी मुस्तैद दिख रही है। आयोजन में तकरीबन 1600 मेहमानों की सुरक्षा के लिए लगभग 1500 पुलिस अधिकारी और जवान तैनात रहेंगे। एडीजी लाॅ एंड़ आर्डर अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस लगातार आयोजन स्थल का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रही है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा और यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए प्रदेश के विभिन्न जनपदों से फोर्स मंगाई जा रही है।
इनमें पीएसी व अर्द्धसैनिक बल भी शामिल हैं। उधर, बृहस्पतिवार को एसपीजी की एक टुकड़ी देहरादून पहुंच चुकी है। इस टुकड़ी ने स्टेडियम के अंदर और बाहर निरीक्षण कर कई जवानों को तैनात कर दिया है। वहीं रायपुर स्टेडियम के आसपास जंगलों में भी पुलिस शुक्रवार से कांबिंग शुरू कर देगी। इसके लिए थानो रोड के आसपास के गांवों में सत्यापन भी तेज कर दिया गया है। संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस ने सादे कपड़ों में जवानों को जौलीग्रांट से स्टेडियम के बीच कई प्वाइंट पर तैनात कर दिया है।