ई-फार्मेसी को लेकर उत्‍तराखंड में भी दवा की दुकानें बंद, हड़ताल के चलते लोगों को हो रही है परेशनियां…..

देहरादून- राजधानी देहरादून में ई-फार्मेसी को मान्यता देने वाले कानून के खिलाफ आज दवा विक्रेता हड़ताल पर हैं। दवा की दुकानें बंद होने से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राजधानी के सभी केमिस्ट दून अस्पताल के पास जैन मेडिकल हाल पर एकत्र हुए हैं। यहां से डीएम कार्यालय कूच कर पीएम को ज्ञापन देंगे। डिस्ट्रिक्ट कैमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप मल्होत्रा ने बताया कि केंद्र सरकार ने 28 अगस्त 2018 को एक अधिसूचना जारी की है। जिसमें ऑनलाइन दवा बिक्री को नियमित करने की बात कही गई है। ऑल इंडिया कैमिस्ट एसोसिएशन ने सरकार से ऑन लाइन दवा बिक्री बंद करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इससे न केवल दवा व्यवसायी का नुकसान है, बल्कि ऑनलाइन दवा बिक्री में नियमों का भी धड़ल्ले से दुरुपयोग किया जा रहा है। कई बार सरकार को चेताने के बावजूद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिस वजह से आज दवा विक्रेता हड़ताल करने को मजबूर है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here