आज का राशिफल, जनिए आज क्या कहते है आपके सितारें, आज कैसा रहेगा आपका दिन…….

मेष :- आज के दिन किसी भी प्रकार का कपड़ो का काम उत्तम फल देगा, आज का दिन काम-काज को लेकर के उत्तम हालात  बनेगे l आज घर मे खुशी का माहौल बनेगा किसी परिचित से मुलाक़ात होगी l आज का शुभ अंक 33 , आज के दिन को उत्तम करने के लिए गाय को गुड खिलाये , आज के दिन किसी को भी पानी का दान न करे l

वृष :- आज के दिन मित्रो का उत्तम साथ नसीब होगा, किसी प्रकार का बड़ा लेनदेन करना उत्तम फल देगा , आज मेहनत का उचित फल मिलेगा,  आज किसी प्रकार का कोई अचानक लाभ होगा आज उपहार मे आभूषण मिल सकते है l आज का शुभ अंक 41, आज किसी मंदिर मे मुली का दान करे,  आज के दिन गले मे कोई माला न पहने l

मिथुन :- आज का दिन कारोबार के लिए उत्तम है, यात्रा करना आप के लिए शुभ फल देगा आज कोई नया काम शुरू करना आप के लिए चुनौती बन सकता है , आज दूध देने वाले पशुओं  से लाभ होगा, आज का शुभ अंक 10, आज के दिन किसी भी मंदिर मे शिव लिंग पर दूध और पुष्प चढाए, आज के दिन काले और नीले रंग के कपड़े धारण न करे l

कर्क  :- आज का दिन हर वर्ग के लिए उत्तम है शिक्षा के लिए प्रयासरत विद्ध्यार्थियों को अच्छा फल मिलेगा , आज के दिन मन चाही मुराद पूरी होगी , किसी प्रकार का कोई शाररिक कष्ट हो सकता है, माँ की सेहत खराब होगी , आज का शुभ अंक 11,  आज के दिन गणपती जी का पूजन करे,  आज के दिन हरे ओर बादामी रंग का प्रयोग अपने परिवेश मे न करे l

सिंह :- आज के दिन किसी प्रकार का अटका हुआ काम पूरा होगा, आज मामा परिवार का सुख मिलेगा और लंबी यात्रा होगी, जो आप के लिए शुभ दायी रहेगी, आज के दिन पत्नी का उत्तम सुख मिलेगा, आज के दिन कारोबार को लेकर के ज्यादा अच्छा होगा, आज का शुभ अंक होगा 31, आज के दिन सूर्य के आदित्य स्त्रोत का पाठ करे l अंडे का सेवन न करे l

कन्या :- इस समय मे आप को कही से अच्छा सहयोग मिलेगा जो आपके काम-काज को उत्तम हालत मे पहुंचा देगा, आज किसी भी प्रकार का झूठा इल्जाम लग सकता है, आप किसी से भी सलाह लेकर कोई नया काम शुरू करे तो उत्तम रहेगा, आज का शुभ अंक 66, आज के दिन कन्या पूजन करे, आज किसी से भी झूठा वादा न करे l

तुला :- परिवार के साथ उत्तम समय व्यतीत होगा। कामकाज में दिक्कते आ सकती है। अचानक आपका या परिवार में किसी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है। मानसिक चिंताएं बढ़ेंगी।

वृश्चिक :- आज के दिन पड़ोसी भी भाई से बढ़कर आपका सहयोग करेगे, आज के दिन बागवानी और खेतो के कामो से उचित लाभ होगा, जल यात्रा आपके लिए आज बिलकुल उत्तम दिन नहीं है, आज के दिन मकान निर्माण करना उत्तम फल होगा, आज का शुभ अंक 45 , आज के दिन किसी मंदिर मे पानी वाला नारियल दान करे l आज के दिन किसी भी प्रकार से अपने परिवेश मे हरा ओर नीला ओर लाल रंग का गहरे मे प्रयोग ना करेl

धनु :- आज के दिन ससुराल परिवार को लेकर के कोई न कोई झगड़ा खड़ा होगा, किसी प्रकार का कोई अटका हुआ काम पूरा होगा, आज आपके काम मे पिता का सहयोग प्राप्त होगा, आज माता का साथ आप के हर काम को संवार देगा, आज का शुभ अंक 71,  आज के दिन किसी भी मंदिर मे गुलाब और गेंदे का पुष्प अर्पण करे l

मकर  :- आज का दिन मध्यम फल देगा, किसी का भी समान अपने पास विरासत के तौर पर रखना आप के लिए उत्तम नहीं होगा, आज के दिन किसी भी काम को अच्छी तरह से अंजाम देंगे, आज के दिन चाचा का अच्छा सहयोग मिलेगा l आज का शुभ अंक 23, आज के दिन लाल रंग का प्रयोग करना उत्तम फल देगा, आज भूलकर भी पूर्व दिशा की यात्रा ना करे l

कुम्भ :- आज का दिन लोहे और मशीनरी वालों के लिए एक कारोबारी ढंग से उत्तम है,  आज आपको धन लाभ होगा किसी प्रकार के नये काम को हाथ लगाएंगे तो वो पूरा होगाl आज का दिन बहनो के लिए राज योग कारक है , शुभ अंक 19,  आज के दिन किसी मंदिर मे 5 पीले नींबू रखकर आए , आज के दिन चमड़े का समान ना खरीदे l

मीन :- आज का दिन हर तरह से उत्तम है, आज किसी प्रकार का धन लाभ हो सकता है, आज का दिन किसानो को लाभ होगा, किसी प्रकार की यात्रा आपको अच्छा फल देगा आज के दिन मित्रो का अच्छा सहयोग मिलेगा, आपनी सेहत को लेकर चिंता बन सकती है , आज का शुभ अंक 77, आज के दिन किसी को भी कंबल का दान करे,  आज के दिन पीले रंग के कपड़े ना पहने और न ही पीले रंग का खाद्य प्रयोग करे   l

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here