भाजपा ने बनाई आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा, 31 अक्टूबर तक प्रदेशभर में किए जायेगें कई कार्यक्रम……

देहरादून- भाजपा ने प्रदेशभर में 31 अक्टूबर तक चलने वाले कार्यक्रम तय कर लिए है इसी कड़ी में आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट की अध्यक्षता में हुई बैठक में इसकी रूपरेखा तैयारी की गई। साथ ही बैठक में इन कार्यक्रमों कों लेकर जिम्मेदारियां भी सौंपी गई। भाजपा के प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल ने बताया कि 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिवस तक कार्याजलि सेवा सप्ताह चलाया जायेगा। इस दौरान बस्तियों में स्वास्थ्य शिविर, प्रतिदिन स्वच्छता अभियान, आयुष्मान योजना में प्रतिभाग, प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित फिल्म चलो जीते हैं का प्रदर्शन, साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर बूथ पर कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कार्याजलि सेवा सप्ताह के लिए एक टीम गठित की गई है। इसमें प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा को संयोजक और प्रदेश मंत्री कुलदीप कुमार, अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार, चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ.गिरीश तिवारी, चिकित्सा प्रकोष्ठ के पूर्व संयोजक डॉ.आदित्य कुमार व स्वच्छता अभियान प्रमुख सुरेंद्र चैहान को सह संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here