देहरादून- गैरसैंण कों स्थायी राजधानी बनाने कों लेकर गैरसैंण संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने आज विधानसभा कूच किया। गैरसैंण राजधानी की मांग को लेकर गैरसैंण संघर्ष समिति के कार्यकर्ता कचहरी स्थित शाहिद स्मारक में एकत्रित हुए। जहां उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए, विधानसभा कूच किया। साथ ही उन्होंने नुक्कड़ गीत गाकर लोगो से इस आंदोलन में जुटने की अपील की। वहीं विधानसभा के आसपास बैरिकेड लगाकर प्रदर्शनकारियों को पुलिस द्वारा रोक दिया गया। इस दौरान काशी सिंह ऐरी, रत्न सिंह असवाल, इंद्रेश मैखुरी, उपपा के केंद्रीय अध्यछ पीसी तिवारी, जगमोहन मेहंदीरत्ता आदि भी मौजूद थे। इस बीच, पुलिस और प्रशासन की ओर से सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए गए, ताकि कोई भी प्रदर्शनकारी विधानसभा परिसर के आसपास प्रदर्शन न कर सके। कार्यकर्ताओं ने सरकार कों चेताते हुए कहा कि गैरसैंण को स्थाई राजधानी को बनाने को लेकर उनका यह आंदोलन और तेज किया जाएगा।





